अभिनेता सलमान खान से जुड़े हिट एंड रन मामले में आज भी सुनवाई जारी रहेगी। गुरुवार की सुनवाई में सलमान के वकील अमित देसाई ने फिर एक बार पुलिस द्वारा की गई जांच पर सवाल उठाए। हादसे के बाद तीन घंटे तक रवींद्र पाटिल क्यों चुप रहा और हादसे के बाद वह घटनास्थल से क्यों भाग गया। फिर उसके बाद पाटिल ने पुलिस स्टेशन में बयान दिया कि गाड़ी सलमान चला रहे थे। ड्राइवर अशोक सिंह ने जब कोर्ट में आकर उस रात गाड़ी चलाने की बात कही, तो उसकी 13 साल की चुप्पी पर सवाल उठाये गये।
हिट एंड रन मामले में सलमान खान 6 मई को मुंबई की सेशंस कोर्ट में दोषी ठहराया गए। सलमान पर गैर इरादतन हत्या व मोटर व्हिकल एक्ट की धाराओं सहित 8 आरोप साबित हुए। कोर्ट ने उन्हें पांच साल की सजा सुनाई थी। लेकिन उसी दिन सलमान के वकील ने बॉम्बे हाइकोर्ट में सेशंस कोर्ट के फैसले के ख़िलाफ़ अपील की और बॉम्बे हाइकोर्ट ने सलमान को अंतरिम जमानत दे दी थी।