साल की सबसे बोल्ड फिल्म हेट स्टोरी-3 अगले महीने दिसंबर में 4 तारीख को रिलीज हो रही है। दिसंबर में रिलीज होनेवाली इस फिल्म का ट्रेलर और इसके गाने उस वक्त से सुर्खियों में है जब से इसके हॉट गाने रिलीज हुए है।हाल ही में इस फिल्म का डॉयलाग्स प्रोमो रिलीज किया गया है।
जिसमें सीन के साथ साथ डॉयलाग्स भी काफी बोल्ड है। इस फिल्म की कहानी दो बिजनेसमैन के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म में शरमन जोशी, जरीन खान, करण सिंह ग्रोवर, डेजी शाह मुख्य भूमिका में है। इस फिल्म के रिलीज हुए तीनों गाने यू-ट्यूब पर धूम मचा चुके है।