एक्ट्ररेस श्रद्धा कपूर की आने वाली नई फिल्म हसीना: द क्वीन ऑफ मुंबई का पहला लुक रिलीज हो गया है. इसमें श्रद्धा सुरमा लगाए गंभीर अंदाज में नजर आ रही हैं. बता दें कि श्रद्धा की फिल्म हसीना-द क्वीन ऑफ मुंबई अंडरव्लर्ड डॉन दाउद इब्राहिम की बहन से इंस्पायर्ड है. फिल्म में श्रद्धा कपूर अपनी अब तक की फिल्मों से एकदम अलग किरदार निभाते नजर आएंगी.
इस पोस्टर में गलैमरस रोल्स निभा चुकी श्रद्धा कपूर का रोल काफी टफ नजर आ रहा है. जानकारी के अनुसार इस फिल्म में श्रद्धा कपूर का 17 से 40 साल की उम्र वाली महिला का किरदार निभा रही है. आपको बता दें कि इस फिल्म कि मजेदार बात यह है कि फिल्म में उनके भाई दाऊद का रोल उनके रियल भाई सिद्धार्थ कपूर निभाने जा रहे हैं.
इस फिल्म में श्रद्धा कपूर अपनी अब तक की फिल्मों से एकदम अलग किरदार निभाते नजर आएंगी. इस पोस्टर में गलैमरस रोल्स निभा चुकी श्रद्धा कपूर का रोल काफी टफ नजर आ रहा है. सूत्र के अनुसार इस फिल्म में श्रद्धा कपूर का 20 से 40 साल की उम्र वाली महिला का किरदार निभा रही है. इस फिल्म का एक और दिलचप्स पहलु है. इस फिल्म में दाउद के भाई का किरदार श्रद्धा के रियल भाई सिद्धांत निभाएंगे.