इमरान हाशमी का कहना है कि आजकल हर दूसरी फिल्म में अंतरंग सीन होने के कारण पर्दे पर दिखने वाले किस सीन अब खास नहीं रहे।उन्होंने कहा, ‘इसने काफी समय पहले अपना महत्व खो दिया था। मुझे नहीं लगता कि जब मैंने ऐसा (किस सीन) करना शुरू किया तब इससे कौतूहल पैदा होता था, लेकिन मैंने साफ तौर पर ऐसा किया। मैंने इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचा था लेकिन मेरे आसपास के लोग मुझसे ज्यादा रूढ़िवादी थे।’35 साल के ऐक्टर आने वाली फिल्म ‘हमारी अधूरी कहानी’ का हिस्सा बनकर खुश हैं और उनका कहना है कि वह अब से और भावनात्मक भूमिकाएं करना चाहते हैं।
उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि जब मेरे पास परिपक्व फिल्मों की पेशकश आती है तो मैं पसंद को लेकर मन की सुनता हूं। मैं और भावनात्मक किरदार निभाना चाहता हूं। इस फिल्म की कुछ बातों ने मेरे दिल को छू लिया और मैं अपनी भावनाओं को जगाने वाली इस तरह की और फिल्में करना चाहता हूं। मुझे लगता है कि फिल्म उद्योग हमारी अधूरी कहानी के बाद मुझे अलग तरह से देखने लगेगा।’फिल्म में इमरान के साथ विद्या बालन और राजकुमार राव मुख्य भूमिका में हैं। इमरान ने कहा कि लोग डर्टी पिक्चर में साथ दिखने के बाद उन्हें और विद्या को दोबारा पर्दे पर रोमांटिक भूमिकाओं में देखना चाहते हैं।