Ab Bolega India!

सुप्रीम कोर्ट का गोविंदा को प्रशंसक से क्षमा मांगने का आदेश दिया

suprim-cort

अभिनेता गोविंदा को उच्चतम न्यायालय ने उनके प्रशंसक और शिकायतकर्ता से क्षमा मांगने का आदेश दिया. रिपोर्ट के अनुसार गोविंदा ने कुछ वर्ष पहले अपने एक प्रशंसक को थप्पड़ मार दिया था जिसके बदले में श्री गोविंदा ने अपने उस प्रशंसक को पांच लाख रूपये देने का प्रस्ताव रखा है. उच्चतम न्यायालय ने श्री गोविंदा को इसके लिए दो सप्ताह का समय दिया है.

शिकायतकर्ता क्षतिपूर्ति से संतुष्ट नहीं है वह चाहता कि पहले गोविंदा उससे मुलाकात करें. श्री गोविंदा ने वर्ष 2008 में फिल्म ‘मनी है तो हनी है’ की शूटिंग फिल्मीस्तान स्टूडियो में कर रहे थे उसी दौरान उन्होंने किसी कारण से संतोष राय को फिल्म के सेट पर थप्पड़ जड़ दिया था.

शिकायतकर्ता क्षतिपूर्ति से संतुष्ट नहीं है वह चाहता कि पहले गोविंदा उससे मुलाकात करें. रिपोर्ट के अनुसार गोविंदा ने कुछ वर्ष पहले अपने एक प्रशंसक संतोष राय को थप्पड़ मार दिया था जिसके बदले में श्री गोविंदा ने अपने उस प्रशंसक को पांच लाख रूपये देने का प्रस्ताव रखा है. उच्चतम न्यायालय ने श्री गोविंदा को इसके लिए दो सप्ताह का समय दिया है.

Exit mobile version