फिल्म Golmaal Again में नजर आएंगी तब्बू

रोहित शेट्टी की फिल्म Golmaal Again में नजर आएंगी अभिनेत्री तब्बू.गोलमाल अगेन शीषर्क से बन रही इस फिल्म में अजय देवगन, परिणीति चोपड़ा, अरशद वारसी, तुषार कपूर, कुणाल खेमू और श्रेयस तलपड़े भी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे.मकबूल, चांदनी बार और हैदर जैसी फिल्मों में अपने उत्कृष्ट अभिनय के लिए जानी जाने वाली तब्बू ने पिछले साल कहा था कि वह कॉमेडी फिल्मों में काम करना चाहती हैं.

उन्होंने कहा अगर मैं एक तरह की फिल्में कर रही हूं तो इसका यह मतलब नहीं कि मैं दूसरी तरह की फिल्मों से नफरत करती हूं. लोग सिर्फ उनकी बात करते हैं जो काम कर रहे हैं और वह उनके साथ ही जुड़े रहते हैं.तब्बू ने से कहा व्यक्तिगत रूप से एक कलाकार के तौर पर मैं कभी भेदभाव नहीं करती.

अगर मुझे गोलमाल 4 की पेशकश की जाती है तो मैं भागकर जाउंगी और उसे करूंगी.सफल कॉमेडी फिल्म गोलमाल की श्रृंखला की चौथी कड़ी के दीपावली के करीब रिलीज होने की उम्मीद है. 

Check Also

अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी में बाबू जगजीवन राम की भूमिका निभाएंगे अभिनेता सतीश कौशिक

अभिनेता सतीश कौशिक को आगामी फिल्म इमरजेंसी में कार्यकर्ता और राजनेता जगजीवन राम की भूमिका निभाने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *