कॉमेडियन कपिल शर्मा की फिल्म फिरंगी जल्द रिलीज होने वाली है और वह इस फिल्म के काम में ही व्यस्त है. हाल ही में कपिल की फिल्म का दूसरा पोस्टर रिलीज किया गया है. इससे पहले कपिल की फिल्म के मोशन पोस्टर को रिलीज किया गया था. उस पोस्टर में कपिल अंग्रेजो के समय की पुलिस युनिफॉर्म में अंग्रेज को लात मारते हुए नजर आए थे.
फिल्म के इस पोस्टर को फिल्म एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने यह भी बताया है कि फिल्म के ट्रेलर को मंगलवार को रिलीज किया जाएगा. फिल्म के इस पोस्टर में कपिल एक गाड़ी में उसी अंग्रेज के पीछे बैठे नजर आ रहे हैं जिसे उन्होंने पहले पोस्टर में लात मारी थी.
बता दें, कपिल ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत 2015 में आई फिल्म किस किस को प्यार करूं से की थी. इसके बाद यह कपिल की दूसरी फिल्म है. इतना ही नहीं इस फिल्म को कपिल के प्रोडक्शन हाउस द्वारा प्रोड्यूस किया गया है और यह कपिल के प्रोडक्शन की पहली फिल्म है.