अभिनेत्री शिल्पा शेट्ठी और उनके पति राज कुंद्रा पर धोखाधड़ी के आरोप में थाणे के भिवंडी थाने में केस दर्ज किया गया है। अभिनेत्री पर एक कंपनी में धोखे से 9 करोड़ रुपये का निवेश कराने का आरोप लगाया गया है, जिसे वह खुद संचालित करती हैं।
पिछले दिनों जनवरी में भी शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के खिलाफ धोखाधड़ी के एक मामले में प्राथमिकी दर्ज हुई थी। उस वक्त कोलकाता की कंपनी एमके मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के एडिशनल डायरेक्टर देवाशीष गुहा की ओर से शेक्सपीयर सरणी थाने में मामला दर्ज कराया गया था।