आमिर खान की फिल्म ‘पीके’ ने चीन में भी तहलका मचा दिया है। खबर है कि वहां हाल ही में रिलीज़ हुई इस फिल्म ने करीब 100 करोड़ की रेकॉर्ड कमाई की है। चीन के मुख्य अखबार ग्लोबल टाइम्स ने लिखा है कि 22 मई को रिलीज़ होनेवाली इस फिल्म ने चीन की सबसे बड़ी क्रिटिक्स साइट ‘दोउबान’ पर 10 में से 8.3 पॉइंट स्कोर कर किए।बता दें कि आमिर की फिल्म ‘3 इडियट्स’ ने भी साल 2009 में कुछ ऐसा ही जादू चलाया था। ग्लोबल टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने एक नया इतिहास कायम किया है और यह दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में 70वें नंबर पर है।
फिल्म को चीनी भाषा में डब करके 4,600 परदों पर रिलीज किया गया था। फिल्म के निर्देशक राजकुमार हीरानी ने कहा है कि उन्होंने कल्पना भी न की थी कि फिल्म चीन में ऐसी कमाई करेगी। गौरतलब है कि जहां चीन में लोग इस फिल्म को इस कदर पसंद कर रहे हैं, वहीं फिल्म के रिलीज़ होते ही यह भारत में तमाम तरह के कॉन्ट्रोवर्सीज़ से घिर गई थी। अलग-अलग धर्मगुरुओं को फिल्म की विषय-वस्तु ने इतना चोट पहुंचा दिया कि इस मामले में टिप्पणियों के बाद अलग-अलग स्थानों पर मुकदमें भी दर्ज हो गए । फिल्म के कलाकार आमिर खान पर मामला दर्ज कर लिया गया। कहीं आमिर खान के न्यूड पोस्टर से हिंदू और मुस्लिम धर्मगुरु भड़क गए तो कहीं फिल्म में भगवान को लेकर मजाक ने इन धर्मगुरुओं की नींद हराम कर दी थी।