कोविड -19 की रोकथाम के लिए फिल्म निर्माता अनुभव सिन्हा ने टीका लगवाया और तस्वीर साझा की, जिसमें लिखा था मैंने कोविड-19 का टीका लगवा लिया है। 55 वर्षीय फिल्म निर्माता ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर साझा की । धन्यवाद। नानावती अस्पताल।
सिन्हा का यह पोस्ट ऐसे समय आया है, जब महामारी की दूसरी लहर के दौरान कई सेलेब्रेटी कोरोनावायरसे जूझ रहे हैं।अक्षय कुमार, आमिर खान, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, कैटरीना कैफ, विक्की कौशल, गोविंदा, संजय लीला भंसाली, भूमि पेडनेकर, अजय खान, शुभांगी अत्रे और ऋत्विक भौमिक जैसी हस्तियां वायरस से अब तक पीड़ित हैं।
सिन्हा वर्तमान में अपनी आगामी फिल्म अनेक में व्यस्त हैं जिसमें आयुष्मान खुराना मुख्य भूमिका में हैं। पूर्वोत्तर और दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में इस जासूसी थ्रिलर की शूटिंग की गई है।अनुभव सिन्हा ने इससे पहले आर्टिकल 15 में आयुष्मान के साथ काम किया था।