फिल्म ‘जज्बा’ को प्रमोट नहीं करेंगे इरफान

irfan-khan-actor-660x330

एक्टर इरफान खान के हॉलीवुड कमिटमेंट्स इतने सारे हैं कि इनके कारण वो अपनी बॉलीवुड फिल्म ‘जज्बा’ के प्रमोशन को समय नहीं दे पाएंगे। ऐश्वर्या राय बच्चन को प्रमोशनल इवेंट अकेले ही अटैंड करने पड़ेंगे। फिल्ममेकर संजय गुप्ता की फिल्म ‘जज्बा’ के रिलीज होने के लिए बातें शुरू हो गई हैं। फिल्म को ऐश्वर्या का कमबैक माना जा रहा है। हालांकि इरफान का फिल्म में महत्वपूर्ण रोल है लेकिन इसके प्रमोशन के लिए उनके पास वक्त नहीं है।

हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स की शूटिंग के लिए इरफान को विदेश जाना होगा। ऐसे में एक हफ्ते से ज्यादा समय वो फिल्म के प्रमोशन को नहीं दे पाएंगे। सूत्र ने बताया, ‘इरफान इन दिनों जापान में एक टीवी शो की शूटिंग कर रहे हैं। भारत लौटने के लिए उनके पास डेट्स नहीं है। फिल्ममेकर्स ने प्रमोशनल इवेंट कैंपेन शुरू कर दिया है। रिलीज से 45 दिन पहले यह इवेंट शुरू भी होते हैं। ‘जज्बा’ मेकर्स ने ऐसा ही प्लान बनाया है। मगर इरफान अभी भारत में ही नहीं है।

ऐसे में वो फिल्म रिलीज के एक हफ्ते पहले ही टीम को जॉइन कर सकेंगे।’ दिलचस्प बात यह है कि मेकर्स ने फिल्म की रिलीज के एक महीने पहले ही ट्रेलर रिलीज कर दिया था। इसका कारण था इरफान की मौजूदगी। इसमें शामिल होने के लिए इरफान ने जापान का शूटिंग शेड्यूल एक महीने आगे बढ़ा दिया था। मेकर्स ने यूएस ट्रीप भी प्लान की थी मगर इरफान यहां भी नहीं होंगे।

हालांकि मेकर्स ने इरफान से कहा है कि वो सितंबर के मध्य में यूएस में मीडिया से बात करने के लिए समय निकालें। वो कुछ दिनों के लिए वहां पर फिल्म को प्रमोट करने के लिए मौजूद भी रहेंगे। हालांकि इस बात को लेकर इरफान ने हामी नहीं भरी है। कारण है कि उनको इंटरनेशनल शो शेड्यूल को बदलना पड़ेगा।’ 

Check Also

अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी में बाबू जगजीवन राम की भूमिका निभाएंगे अभिनेता सतीश कौशिक

अभिनेता सतीश कौशिक को आगामी फिल्म इमरजेंसी में कार्यकर्ता और राजनेता जगजीवन राम की भूमिका निभाने …