अभिनेता टाइगर श्राफ और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर की जोड़ी वाली फिल्म बागी ने 50 करोड़ की कमाई कर ली है. वर्ष 2014 में प्रदर्शित फिल्म हीरोपंती से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत करने वाले टाइगर श्राफ की दूसरी फिल्म बागी 29 अप्रैल को प्रदर्शित हुई है. फिल्म में श्रद्धा कपूर ने भी अहम भूमिका निभायी है. शब्बीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म बागी ने अपने पहले वीकेंड के दौरान 38 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी. बागी ने महज पांच दिनों में 50 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है.
श्रद्धा-टाइगर दर्शकों से मिल रहे रिस्पांस को लेकर बेहद खुश है और उन्होंने इसके लिए फैंस का धन्यवाद भी किया है. इस वर्ष प्रदर्शित फिल्मों में एयरलिफ्ट, नीरजा, कपूर एंड सन्स, की एंड का और फैन ने भी 50 करोड़ से अधिक की कमाई की है. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन शुक्रवार को 11.94 करोड़, शनिवार को 11.13 करोड़, रविवार को 15.51 करोड़, सोमवार को 6.72 करोड़ और मंगलवार को 5.77 करोड़ रुपये की कमाई की.
इस तरह से फिल्म ने कुल मिलाकर 51.07 करोड़ की कमाई कर ली है. माना जा रहा है कि पहले हफ्ते की कमाई में भी लगभग दस करोड़ रुपए और जुड़ेंगे. इस तरह यह शुक्रवार तक साठ करोड़ से ज्यादा रकम जमा कर चुकी होगी. अगर ऐसा होता है कि निश्चित रूप से निर्माता साजिद नाडियाडवाला खुश होंगे जिन्होंने निर्देशक सब्बीर खान और टाइगर की टीम को दोबारा मौका दिया था. श्रद्धा ‘एक विलेन’, ‘एबीसीडी 2’ और ‘आशिकी 2’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी है.
वहीं टाइगर इससे पहले फिल्म ‘हीरोपंती’ में नजर आ चुके हैं जो उनकी पहली डेब्यू फिल्म थी. ‘हीरोपंती’ के लिए टाइगर दर्शकों से खूब वाहवाही बटोर चुके हैं. श्रद्धा कपूर कहना है कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की अच्छी कमाई हर बार और ज्यादा बेहतर करने के लिए प्रेरित करती है. वर्ष 2014 में प्रदर्शित फिल्म हीरोपंती से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत करने वाले टाइगर श्राफ की दूसरी फिल्म बागी 29 अप्रैल को प्रदर्शित हुई है. फिल्म में श्रद्धा कपूर ने भी अहम भूमिका निभायी है.