अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर सोमवार को बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर ने महिलाओं की भूमिका की सराहना की और कहा कि उनके परिवार ने हमेशा जीवन में उन्हें शक्ति प्रदान की है। फरहान और उनकी कंपनी फरौत मीडिया (संगीत नवोन्मेष, प्रकाशन और प्रतिभा विकास कंपनी) संगीतकार कल्याण बरआ के सहयोग से एक विशेष गीत ‘वी आर आल आन द गुडसाइड’ जारी करने वाले हैं।
जीवन में मां, बहन अथवा कुछ समय पहले अलग होने वाली पत्नी अधुना सहित उनके जीवन मे महिलाओं के महत्व के बारे में पूछने पर फरहान ने कहा, ‘जीवन में महिलाओं के स्थान और महत्व का अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल है..वह हमेशा आपके समर्थन में रहती है। महिलाओं ने जीवन में हमेशा प्रोत्साहित किया है।
वह हमेशा ईमानदार होती है और एक स्थिर परिवार में, यह आपका परिवार ही है जो हमेशा आपको शक्ति देता है।गीत का हवाला देते हुये उन्होंने कहा, ‘मैं इस अंतरराष्ट्रीय मुहिम का हिस्सा बनकर गौरवान्वित हूं। इस साल हम फरौत मीडिया का एक गीत जारी कर रहे हैं। इस गीत के जरिये हम समानता..की बात कर रहे हैं।