मशहूर संगीतकार श्रवण राठौड़ की कोरोना वायरस की चपेट में आने से शाम निधन हो गया. पिछले दिनों वो गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हुए थे. श्रवण राठौड़ को मुंबई के माहेजा स्थित रहेजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह 66 वर्ष के थे. श्रवण वेंटीलेटर सपोर्ट पर थे.
निर्देशक अनिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा बहुत बहुत दुखद, अभी पता चला कि महान संगीतकार श्रवण कोविड के चलते हमें छोड़कर चले गए हैं. मेरे बहुत खास दोस्त और साथी थे. हमने महाराजा में साथ काम किया था और उन्होंने हमेशा बहुत अच्छा संगीत दिया.
उनके परिवार के लिए मेरी संवेदनाएं. वह हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे.1990 के दशक में बॉलीवुड में नदीम-श्रवण के संगीत का दबदबा था. नदीम सैफी अपने साथी श्रवण राठौर के साथ मिलकर धुन तैयार करते थे. फिल्म आशिकी में उनके रोमांटिक गानों की धुन बेहद फेमस हुईं.
हालांकि गुलशन कुमार की हत्या में नदीम का नाम आने के बाद ये जोड़ी टूट गई. बता दें, नदीम-श्रवण की जोड़ी ने ‘आशिकी’, ‘साजन’, ‘सड़क’, ‘दिल है कि मानता नहीं’, ‘साथी’, ‘दीवाना’, ‘फूल और कांटे’, ‘राजा हिंदुस्तानी’, ‘जान तेरे नाम’ ‘रंग’, ‘राजा’, ‘धड़कन’, ‘परदेस’, ‘दिलवाले’, ‘राज’ जैसी फिल्मों में संगीत देकर अपनी पहचान बनाई.