अभिनेता इमरान हाशमी का कहना है कि उन्हें असफलता से आगे बढ़ने में मदद मिलती है. हाल के समय में इमरान की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुयी है. उनका कहना है कि वह सफलता की जगह नाकामी को अधिक तरजीह देते हैं क्योंकि यह उन्हें करियर में आगे बढाती है. इमरान अपनी आने वाली फिल्म राज रीबूट के रिलीज को लेकर आश्वस्त हैं.
यह फिल्म राज कड़ी की चौथी फिल्म है. इमरान ने कहा कि वह अपनी सभी असफल फिल्मों की जिम्मेदारी लेते हैं, लेकिन ये फिल्में उन पर नकारात्मक असर नहीं डालतीं. उन्होंने कहा ऐसी फिल्में हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया लेकिन इससे वह कभी डरे नहीं. कभी-कभी आप गलत होते हैं और फिल्म निर्माण यहीं होता है. आपको एक मौका लेना होता है.
उन्होंने कहा कि मैं अपनी सफल फिल्मों की तुलना में असफल फिल्मों को अधिक करीब महसूस करता हूं. अभिनेता ने कहा कि इनसे मुझे आगे बढ़ने में मदद मिलती है. उन्होंने कहा कि इन फिल्मों को करने के बाद मैं अधिक स्पष्ट हो गया हूं. मैं उन्हें कभी छोड़ नहीं सकता इसी तरह मैं उन फिल्मों की भी जिम्मेदारी लूंगा.