बच्चों को ध्यान में रखते हुए हिंदुस्तान के पहले ऑनलाइन इकोसिस्टम ‘वर्ल्डडू डॉट कॉम’ का आधिकारिक लॉन्च गुरुवार की शाम मुंबई में हुआ। बच्चों के बीच भी खासे लोकप्रिय व प्रेरणास्रोत महानायक अमिताभ बच्चन उस साइट के ब्रांड एंबेसेडर है। वेबसाइट पर बच्चे वीडियो गेम खेलने से लेकर सामान्य ज्ञान, विज्ञान की जानकारी बढ़ाने से लेकर अन्य कोकरिकुलर एक्टिविटी कर सकेंगे।
लॉन्च के मौके पर बिग बी ने कहा, ‘बच्चे इलेक्ट्रॉनिक संसार के संपर्क में लगातार आ रहे हैं। खुद मेरी पोती आराध्या डेढ़ साल की उम्र से आई पैड ऑपरेट करने लगी। अपने मनपसंद कार्टून ढूंढने लगी। लब्बोलुआब यह है कि इंटरनेट स्पेस भी सतत गति से काफी विस्तृत हो रहा है। वह संचार के रोचक माध्यम के तौर पर उभरा है। इस वेबसाइट की खास बात यह है कि यहां बच्चों की सारी गतिविधियां परिजन मॉनिटर कर सकते हैं। वे साथ ही टाइम सेट कर बच्चों को यहां सीमित समय तक ही बच्चों को वक्त बिताने को बाध्य कर सकते हैं।’
वेबसाइट के संस्थापक मोनिश घटालिया ने कहा, ‘बच्चन सर बच्चों के बीच भी खासे लोकप्रिय हैं। वे परिजन सरीखी छवि रखते हैं। ऐसे में उनके ब्रांड एंबेसेडर बनने से वेबसाइट की साख सशक्त हुई है। बच्चों के लिए इंटरनेट पर वक्त बिताने के लिए सुरक्षित जगह नहीं है। हम वह जगह सुनिश्चित कर रहे हैं। इसके प्रति हम बीते दो सालों से लोगो की प्रतिक्रियाएं ले रहे हैं।