Ab Bolega India!

राजीव कपूर ने किया फ्लाइट में हंगामा

rajeev-kapoor

पुराने जमाने के एक्टर राजीव कपूर ने मलेशिया से इंडिया आते समय फ्लाइट में हंगामा किया। वो वहां पर आइफा में शामिल होने के लिए गए थे। देखिए प्रियंका के अमेरिकन शो ‘क्वांटिको’ का दूसरा टीजर राजीव कपूर ने बहुत ज्यादा शराब पी रखी थी। इसके बाद वो जैसे-तैसे बिजनेस क्लास सीट पर बैठे। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, ‘क्रू के लिए उनको संभालना बहुत ही मुश्किल हो रहा था क्योंकि उन्होंने बहुत शराब पी रखी थी। इससे बाकी पैसेंजर को भी असुविधा हो रही थी।

क्रू को थक-हारकर इकॉनामी क्लास में बैठे राजीव के असिस्टेंट को बोलना पड़ा कि रेगुलर इंटरवल पर वो ही जाकर राजीव को चैक करते रहे और उन्हें शांत रहने को कहें।’ बॉलीवुड ने भी ऐसे प्यार से बोला, हैप्पी बर्थडे सोनम सूत्र ने बताया, ‘राजीव कपूर ने बहुत ज्यादा शराब पी रखी थी। वो जैसे-तैसे मुंबई एयरपोर्ट पर खड़े हो पा रहे थे। इसके लिए भी क्रू को पहले असिस्टेंट से निवेदन करना पड़ा था ताकि राजीव फ्लाइट से बाहर आ सकें।’ ये बात भी यही खत्म नहीं हुई। राजीव कपूर ने एयरपोर्ट लॉबी में ही हिन्दी में गालियां देना शुरू कर दी।

Exit mobile version