डोनाल्ड ट्रंप पर जमकर बरसी प्रियंका चोपड़ा

priyanka-chopra_660_1206120

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवारी के प्रमुख दावेदार डोनाल्ड ट्रंप की मुस्लिम प्रवासियों को प्रतिबंधित किए जाने की अपील की आलोचना की है और कहा है कि एक प्रकार के लोगों का सामान्यीकरण कर देना वाकई असभ्य है. हॉलीवुड में अपने करियर को नए आयाम दे रही प्रियंका को टाईम ने 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल किया था.ट्रंप भी इस सूची में शामिल हैं और दोनों ही मंगलवार रात आयोजित समारोह में मौजूद थे.

प्रियंका ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि आप किसी पर प्रतिबंध नहीं लगा सकते. एक प्रकार के लोगों का सामान्यीकरण कर देना असभ्य है. उन्होंने कहा कि घरेलू आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई अब इतनी जटिल हो गई है कि ‘‘आप अब इसपर कोई चेहरा नहीं लगा सकते. ट्रंप की आलोचना इससे पहले जॉर्ज क्लूनी और उनकी पत्नी अमाल जैसी चर्चित हस्तियां कर चुकी हैं. प्रियंका चोपड़ा की हॉलीवुड फिल्म बेवॉच आने वाली है.

Check Also

अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी में बाबू जगजीवन राम की भूमिका निभाएंगे अभिनेता सतीश कौशिक

अभिनेता सतीश कौशिक को आगामी फिल्म इमरजेंसी में कार्यकर्ता और राजनेता जगजीवन राम की भूमिका निभाने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *