Ab Bolega India!

93 वर्षीय दिलीप कुमार की हालत में सुधार

Dilip-Kumar_6

अभिनेता दिलीप कुमार की सेहत में सुधार हो रहा है लेकिन डॉक्टरों के अनुसार उन्हें कुछ दिन और अस्पताल में रहना होगा। 93 वर्षीय दिलीप कुमार को कल सुबह बांद्रा के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी देखभाल कर रहे डॉ जलील पारकर ने कहा, ‘वह अस्पताल आने के बाद से काफी बेहतर हैं।

उनकी सेहत सुधर रही है।’ जब पारकर से पूछा गया कि वह कितने समय अस्पताल में और रहेंगे तो उन्होंने कहा, ‘हो सकता है चार-पांच दिन और रहना पड़े। दिलीप कुमार की पत्नी अभिनेत्री सायरा बानो ने पहले कहा था कि उन्हें तेज बुखार, सीने में संक्रमण और सांस संबंधी दिक्कत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सायरा ने कहा, ‘डॉक्टरों की सलाह थी कि आईवी इंजेक्शन जितनी तेजी से असर करेंगे, दवाएं नहीं।

इसलिए उन्हें अस्पताल लाना जरूरी हो गया था। उनकी हालत में सुधार हो रहा है और खुदा के शुकर से हालत स्थिर है।’ अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भी बताया कि दिलीप कुमार अब पहले से बेहतर हैं। बच्चन ने बताया कि उन्होंने सायरा बानो से उनके पति की सेहत के बारे में बातचीत की है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘सायराजी ने मुझे बताया कि वह अच्छे हैं। उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

Exit mobile version