Ab Bolega India!

फिल्म पद्मावती को लेकर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को करणी सेना ने दी नाक काटने की धमकी

करणी सेना ने एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को रामायण में सूर्पणखा की तर्ज पर नाक काटने की धमकी दी। साथ ही उनकी भावानाएं भड़काने का आरोप लगाया है। इसके बाद मुंबई पुलिस ने दीपिका की सिक्युरिटी बढ़ा दी है। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) देवेन भारती ने बताया कि ऑर्गनाइजेशन की ओर से नाक काटने की धमकी दिए जाने के बाद मुंबई पुलिस ने दीपिका पादुकोण की सिक्युरिटी बढ़ा दी है।

उन्होंने कहा कि दीपिका के मुंबई स्थित घर और ऑफिस पर भी पुलिस तैनात की गई है।बता दें कि इससे पहले संजय लीला भंसाली और सेंसर बोर्ड को भी पुलिस प्रोटेक्शन दिया जा चुका है।करणी सेना के महिपाल मकराना ने कहा राजपूत कभी महिलाओं पर हाथ नहीं उठाते, लेकिन जरूरत पड़ी तो हम दीपिका पादुकोण का वही हाल करेंगे, जो लक्ष्मण ने सूर्पणखा का किया था।

उन्होंने कहा कि पादुकोण लोगों की भावनाओं को न भड़काएं। राजपूत अपने मकसद से पीछे नहीं हटेंगे।बता दें कि दीपिका ने कथित तौर पर कहा था यह भयावह है, यह बिल्कुल भयावह है। इससे हमें क्या मिला? और एक राष्ट्र के रूप में हम कहां पहुंच गए हैं? हम आगे बढ़ने के बजाय पीछे हुए हैं।

मकराना के इस बयान पर करणी सेना के नेता लोकेंद्र सिंह कालवी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा अगर बच्चे ऐसा कहने पर मजबूर हुए हैं तो इसकी कोई वजह होगी।अजमेर दरगाह के दीवान जैनुअल अबैदीन अली खान ने भी धार्मिक भावनाओं को आहत करने की बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीसे फिल्म बैन करने की मांग की है।

डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को लेकर पूरे देश में विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं।राजस्थान से शुरू हुआ ये विरोध-प्रदर्शन अब यूपी और बिहार तक जा पहुंचा है।बता दें कि इस फिल्म में दीपिका पादुकोण लीड रोल में हैं और रानी पद्मिनी का किरदार निभा रही हैं।यह फिल्म आने वाली 1 दिसंबर को रिलीज करने की तैयारी है। करणी सेना ने इसी दिन भारत बंद का एलान किया है।

उधर, उत्तर प्रदेश के होम डिपार्टमेंट ने आईबी मिनिस्ट्री को लेटर लिखा है। इसमें बताया गया है कि पद्मावती फिल्म की स्क्रिप्ट और इसमें ऐतिहासिक सबूतों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने को लेकर लोगों में गुस्सा है। इसकी रिलीज से शांति-व्यवस्था पर गलत असर पड़ सकता है।यूपी सरकार के केंद्र को भेजे लेटर के सवाल पर योगी आदित्यनाथ ने कहा हमारे यहां नगरीय निकाय के चुनाव चल रहे हैं।

फोर्स उसकी सुरक्षा में होगी। चुनाव पर इसका कोई असर न हो ऐसे में जरूरी है कि फोर्स उस पर ध्यान दे। कोई भी ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ कर अपना हित साधे यह नहीं होना चाहिए। हम फिल्म के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन राज्य की कानून-व्यवस्था पर असर डालने वाले काम को हमारी सरकार रोकने का काम करेगी।

राजस्थान में फिल्म शूटिंग के दौरान इसके विरोध की शुरुआत हुई थी। शूटिंग के वक्त राजपूत करणी सेना ने कई जगह प्रदर्शन किया था और पुतले फूंके थे। जयपुर में शूटिंग के दौरान कुछ लोगों ने संजय लीला भंसाली से बदसलूकी की थी, जिसके बाद कोल्हापुर में फिल्म का सेट लगाया तो यहां भी इसे जला दिया गया। इसके बाद मूवी का विरोध देशभर में बढ़ता गया।

राजस्थान के कई राजपूत घराने भी इस फिल्म के विरोध में आ गए हैं। जयपुर राजघराने की राजकुमारी दीया कुमारी ने पिछले दिनों इस फिल्म के खिलाफ सिग्नेचर कैम्पेन शुरू किया। इस दौरान दीया ने कहा कि इस कैम्पेन में ज्यादा से ज्यादा लोगों और ऑर्गनाइजेशन को जोड़ने के लिए इसे डिविजन लेवल पर भी ऑर्गनाइज किया जाएगा।

Exit mobile version