फिल्म दंगल का टाइटल सॉन्ग आखिरकार रिलीज हो गया है। इस टाइटल सॉन्ग को काफी सराहा जा रहा है। दंगल फिल्म के इस टाइटल ट्रैक को सिंगर दलेर मेंहदी ने अपनी आवाज दी है। 49 साल के इस पंजाबी गायक का कहना है कि यह एक मीनिंगफुल गाना है।
यह लोगों को नई एनर्जी देगा। प्रीतम ने इस फिल्म के लिए संगीत दिया है। टाइटल ट्रैक काफी खूबसूरत बन पड़ा है। यह सार्थक गीतों के साथ एक बहुत साफ गाना है। दलेर को उम्मीद है कि निश्चित तौर पर लोग इस गाने को पसंद करेंगे।
गौर हो कि दंगल में आमिर खान हरियाणा के रेस्लर महावीर सिंह फोगट के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में वे दो बेटियों के पिता के रोल में दिखेंगे। इस फिल्म में आमिर की पत्नी का रोल टीवी एक्ट्रेस साक्षी तंवन निभा रही हैं। नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी।