फिल्म दंगल 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. दंगल ने बॉलीवुड में एक अलग ही खिताब अपने नाम किया है जी हां तीन दिनों में दंगल ने 100 करोड़ की कमाई कर ली है. इससे साफ हो जाता है कि आमिर कि दंगल ने लोगों को बेहद खुश किया है. आमिर अपनी फिल्म पर बहुत मेहनत करते हैं और ये मेहनत रंग लाई है.
आमिर की 2008 में आईं गजिनी, 2009 में 3 इडियट्स, 2013 में धूम 3, 2014 में पीके ये सभी आमिर की फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई थीं. मगर दंगल ने तीन दिनों में 100 करोड़ की कमाई कर सारे रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए हैं. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस बात की जानकारी दी है कि दंगल की शानदार ओपनिंग हुई और फिल्म ने पहले दिन 29.78 करोड़ की कमाई की.
साथ ही दूसरे दिन 34.82 की कमाई की और तीसरे दिन 42.35 करोड़ कमाए. फिल्म ने कुल मिलाकर 106.95 करोड़ की कमाई की है. जिसमें तमिल और तेलगु की कमाई भी शामिल है. आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह फिल्म 1000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. आमिर खान स्टारर इस फिल्म में लीड ऐक्ट्रेस साक्षी तंवर, फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा हैं. फिल्म को चारों ओर से तारीफें मिल रही हैं.