डांस एकेडमी चलाती हैं मीनाक्षी

Meenakshi-Seshadri

सनी देओल स्टारर फिल्म ‘घायल’ की सीक्वल ‘घायल- वन्स अगेन’ इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है। पिछली फिल्म की तरह इस फिल्म में भी सनी देओल लीड रोल निभा रहे हैं। हालांकि, इन सालों में उनका लुक पूरी तरह बदल चुका है।सनी के अलावा फिल्म में अहम रोल निभाने वाले राज बब्बर, मीनाक्षी शेषाद्रि, ओम पुरी और मौसमी चटर्जी का लुक भी पूरी तरह बदल चुका है। फिल्म के मेन विलेन अमरीश पुरी का साल 2005 में निधन हो गया था।

फिल्म में ‘वर्षा’ का किरदार निभाने वाली मीनाक्षी की गिनती बॉलीवुड की बेहतरीन क्लासिकल डांस करने वाली एक्ट्रेसेस में की जाती थी। कुछ सालों तक इंडस्ट्री पर राज करने के बाद मीनाक्षी ने घर बसाने का फैसला किया। उन्होंने बैंकर हरीश मैसूर से शादी की और फिल्मी दुनिया को अलविदा कहकर अपने पति के साथ अमेरिका के टेक्सास शहर में जाकर बस गईं।

उनके संजोग और केंद्र नाम के दो बच्चे हैं।फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के बाद भी मीनाक्षी डांस के प्रति अपना मोह नहीं छोड़ पाईं। वह टेक्सास में रहकर कत्थक और क्लासिकल डांस सिखाती हैं। टेक्सास में रहने वाले भारतीयों के बीच वह बहुत मशहूर हैं।

Check Also

अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी में बाबू जगजीवन राम की भूमिका निभाएंगे अभिनेता सतीश कौशिक

अभिनेता सतीश कौशिक को आगामी फिल्म इमरजेंसी में कार्यकर्ता और राजनेता जगजीवन राम की भूमिका निभाने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *