बॉलीवुड में अमृता सिंह को एक ऐसी अभिनेी के तौर पर शुमार किया जाता है जिन्होंने अस्सी और नब्बे के दशक में अपनी रूमानी अदाओ से दर्शको को मंत्रमुग्ध कर दिया. 09 फरवरी 1958 को जन्मी अमृता सिंह ने अपने करियर की शुरूआत वर्ष 1983 में प्रदर्शित फिल्म ‘बेताब’ से की.धम्रेन्द्र निर्मित इस फिल्म में अमृता सिंह के अपोजिट सन्नी देओल थे जो उनकी भी पहली फिल्म थी.
सन्नी देओल और अमृता सिंह की जोड़ी को दर्शको ने बेहद पसंद किया और फिल्म टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुयी. वर्ष 1984 में अमृता सिंह को एक बार फिर से सन्नी देओल के साथ ‘सन्नी’ में काम करने का अवसर मिला.इस फिल्म को टिकट खिड़की पर औसत सफलता मिली.वर्ष 1985 में अमृता सिंह ने अनिल कपूर के साथ ‘साहेब’ फिल्म में काम किया.
इस फिल्म में अमृता सिंह और अनिल कपूर पर फिल्माया यह गीत.यार बिना चैन कहां रे, आज भी श्रोताओं के बीच काफी लोकप्रिय है. वर्ष 1985 में प्रदर्शित फिल्म ‘मर्द’ अमृता सिंह के करियर के लिये एक सुपरहिट फिल्म साबित हुयी.मनमोहन देसाई के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अमृता सिंह को सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का अवसर मिला.
अमिताभ और अमृता सिंह की जोड़ी को दर्शको ने बेहद पसंद किया. 09 फरवरी 1958 को जन्मी अमृता सिंह ने अपने करियर की शुरूआत वर्ष 1983 में प्रदर्शित फिल्म ‘बेताब’ से की.धर्मेन्द्र निर्मित इस फिल्म में अमृता सिंह के अपोजिट सन्नी देओल थे जो उनकी भी पहली फिल्म थी.