सुपरस्टार रजनीकांत के दामाद और साउथ इंडियन एक्टर धनुष इनदिनों एक अजीबो-गरीब परिस्थितियों में घिरे गए है. दरअसल, तमिलनाडु के रहने वाले एक वृद्ध कपल ने उन्हें अपना बायलॉजिकल बेटा बताते हुए उनके एक पिटीशन कोर्ट में फाइल की है. मेलूर के रहने वाले काथीरेसन और उनकी पत्नी ने कोर्ट में दायर पिटीशन में दावा किया है कि धनुष उनके बेटे हैं.
इतना ही नहीं, इस पिटीशन के बाद मेलूर के ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट ने धनुष के नाम समन भेजा है, जिसमें उनसे कोर्ट में उपस्थिति दर्ज कराने का आदेश दिया गया है. कपल ने बर्थडे सर्टिफिकेट के साथ दिखाई बचपन की फोटो दिखाई. मलमपट्टी के रहने वाले इस कपल ने दावा किया है कि उनका बेटा पढ़ाई में कमजोर होने की वजह से 2002 में घर से भाग गया था और बाद में वो धनुष के नाम से फिल्मों में काम करने लगा.
कपल का कहना है कि वह धनुष के असली माता-पिता हैं, और धनुष उनका बड़ा बेटा है. रिटायर्ड बस कंडक्टर कातिरेशन और मीनाक्षी ने बताया कि एक्टर बनने के बाद से धनुष उनसे कभी मिलने नहीं आया और एक बार जब वो उससे मिलने चेन्नई गए लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया गया. उन्होंने जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री की स्पेशल सेल में अपने बेटे को हासिल करने के लिए गुहार भी की थी.
इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 33 साल के धनुष का असली नाम वेंकटेश प्रभु है. साउथ इंडियन फिल्मों के लिए तीन बार नेशनल और 7 बाद फिल्मफेयर अवॉर्ड जीत चुके धनुष ने 2004 में सुपरस्टार रजनीकांत की बड़ी बेटी ऐश्वर्या से शादी की. अब वे दो बेटों यात्रा और लिंगा के पिता है.
धनुष 2012 से लगातार साउथ इंडियन फिल्मों में काम कर रहे हैं. बॉलीवुड में वे रांझणा और षमिताभ में काम कर चुके हैं. उन्हें उनके पिता कस्तूरीराजा ने फिल्म जगत में लॉन्च किया था. कस्तूरीराजा एक फेमस फिल्म निर्माता हैं. धनुष ने फिल्म रांझणा से बॉलीवुड में कदम रखा.