Ab Bolega India!

बैतूल में अभिनेत्री कंगना रनौत की शूटिंग के विरोध में कांग्रेसियों ने तोड़े बैरिकेड

किसानों को आतंकी बताने संबंधी ट्वीट को लेकर अभिनेत्री कंगना के खिलाफ कांग्रेसियों ने कोल हैंडलिंग प्लांट के मुख्य गेट पर प्रदर्शन किया. यहां उनकी फिल्म धाकड़ की शूटिंग चल रही है.

इस दौरान कांग्रेसियों को रोकने के लिए पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी. स्थिति काबू नहीं होने पर वाटर कैनन का भी इस्तेमाल करना पड़ा. जिसकी वजह से कांग्रेस के कई कार्यकर्ता घायल हो गए.

दरअसल, बैतूल जिले के हैंडलिंग प्लांट में कंगना रनौत की धाकड़ की शूटिंग चल रही है. शुक्रवार को यह यहां पहुंची थी. इसकी जानकारी जब बैतूल विधायक निलय डागा, घोड़ा डोंगरी विधायक ब्रह्मा भलावी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू शर्मा, प्रदेश सचिव समीर खान समेत जिले भर के नेताओं को लगी तो वे भी वहां पहुंच गए.

और कंगना रनौत वापस जाओ के नारे लगाने लगे. इस दौरान कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ता कोल हैंडलिंग प्लांट की तरफ जाने लगे, जिन्हें रोकने के लिए पुलिस को लाठियां भाजनी पड़ी और वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा.

वहीं, इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू शर्मा ने आरोप लगाया है कि उनके कार्यकर्ता शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे. जिन पर पुलिस द्वारा बेवजह लाठीचार्ज किया गया. जिसकी जिसकी वजह से कई कार्यकर्ता घायल हो गए.

इधर बैतूल एएसपी श्रद्धा जोशी ने बताया कि कार्यकर्ता बेरिकेट तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे थे. इसलिए हल्का बल प्रयोग किया गया. उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों के मैसेज को ऊपर तक पहुंचाया जाएगा.

Exit mobile version