रितिक रोशन और यामी गौतम की नयी फिल्म ‘काबिल’ की शूटिंग इस महीने के आखिर में शुरू हो जाएगी.संजय गुप्ता फिल्म के निर्देशक हैं जबकि राकेश रोशन इसके निर्माता हैं.‘जज्बा’ फिल्म के निर्देशक ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘अपने परिवार के साथ यह मेरा आखिरी सप्ताहांत है क्योंकि तीन हफ्तों में ‘काबिल’ की शूटिंग शुरू हो जाएगी और फिर लगातार जुलाई तक चलती रहेगी. इसलिए इस समय का पूरा इस्तेमाल कर रहा हूं.’’फिल्म के अगले साल 26 जनवरी को रिलीज होने की संभावना है.