यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज को विशेष स्क्रीनिंग देखेंगे। फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग लोक भवन में होगी जहां मुख्यमंत्री का कार्यालय है।एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की है कि मंत्री योगी आदित्यनाथ अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ फिल्म देखेंगे।ये फिल्म शुक्रवार को पर्दे पर आने वाली है।
फिल्म में अक्षय कुमार के साथ मानुषी छिल्लर मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। यह मानुषी की डेब्यू फिल्म है।दोनो स्टार हाल ही में फिल्म की सफलता के लिए काशी विश्वनाथ की पूजा के लिए वाराणसी गए थे।फिल्म सम्राट पृथ्वीराज का निर्देशन चंद्र प्रकाश द्विवेदी ने किया है।