अगले साल रिलीज होगी फिल्म चंदा मामा दूर के

अगली 26 जनवरी को आने वाली जबरदस्त फिल्म की घोषणा हो गई है. गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत और नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर फिल्म चंदामामा दूर के ठीक एक साल बाद आएगी. बॉलीवुड की अंतरिक्ष पर बनने वाली पहली साइन फिक्शन फिल्म को लेकर ‍काफी समय से चर्चा चल रही है. वहीं सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं.

फ्लाइट स्टिमुलेशन से लेकर एस्ट्रोनॉट बनने की बारीकियां सीख रहे सुशांत जल्द के महीने की ट्रेनिंग के लिए नासा भी जाने वाले हैं. साथ ही फिल्म में नवाज़ को भी ज़ीरो ग्रैविटी में रहने की ट्रेनिंग दी जाने वाली है. खास बात यह है कि इस फिल्म की शूटिंग यूपी के कई शहरों में भी होगी. इस महीने के अंत में फिल्म की शूटिंग शुरू होगी.

फिल्म के निर्देशक संजय पूरण सिंह चौहान ने बताया कि चंदामामा दूर के, अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज़ की जायेगी. चूंकि फिल्म का बजट ज्यादा है इसलिए इसे छुट्टी वाले सप्ताह की आवश्यकता होगी. फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है और इसमें बड़े पैमाने पर दृश्यात्मक प्रभाव का इस्तेमाल किया जाएगा.

हाल ही मीडिया से हुयी बात में नवाज़ इस फिल्म को लेकर काफ़ी एक्साइटेड नज़र आये. उन्होंने बताया कि फिल्म की स्क्रिप्ट और कॉन्सेप्ट बेहतरीन है. ऐसी स्क्रिप्ट पर उन्होंने कभी काम किया नहीं और इस फिल्म में वो एक ऐसे अंतरिक्ष यात्री की भूमिका निभा रहे हैं जो भारत के मिशन के लिए चाँद पर जाता है.

Check Also

अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी में बाबू जगजीवन राम की भूमिका निभाएंगे अभिनेता सतीश कौशिक

अभिनेता सतीश कौशिक को आगामी फिल्म इमरजेंसी में कार्यकर्ता और राजनेता जगजीवन राम की भूमिका निभाने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *