Ab Bolega India!

कान फिल्म महोत्सव में रेड कारपेट पर चलीं दीपिका पादुकोण

कान फिल्म महोत्सव में दीपिका पादुकोण जब बैंगनी रंग का मर्चेसा गाउन पहनकर रेड कारपेट पर चलीं तो लोग उन्हें मुड़-मुड़कर देखने के लिए मजबूर हो गए. रेड कारपेट पर चलती दीपिका ने अपने परिधान के साथ मेल खाती गहरे रंग की लिपस्टिक और नेलपॉलिश के साथ अपने लुक को पूरा किया.

एसेसरीज के नाम पर उन्होंने कानों में डैंगलर्स और एक अंगूठी ही पहनी हुई थी. ये दोनों ही एसेसरीज जाने-माने ब्रांड डी ग्रिसोगोनो की थीं. कान फिल्म समारोह में इस साल दीपिका लॉरियल सौंदर्य दल का हिस्सा हैं. रेड कारपेट पर वह जूलियाने मूरे जैसी इस ब्यूटी ब्रांड की अन्य दूतों के साथ नजर आईं.

Exit mobile version