मशहूर संगीतकार गुलशन कुमार की हत्या के मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट ने सुनाई अब्दुल राशिद दाउद मर्चेंट को उम्रकैद की सजा

संगीतकार गुलशन कुमार की हत्या के मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट ने अब्दुल राशिद दाउद मर्चेंट को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुना दी है. जस्टिस जाधव और जस्टिस बोरकर की बेंच ने यह फैसला सुनाया.

बता दें कि आरोपी अब्दुल राशिद दाउद मर्चेंट को आईपीसी की धारा 302, 307 और 34 के तहत दोषी पाया गया है. इसी आधार पर बॉम्बे हाई कोर्ट ने उसे उम्रकैद की सजा दे दी है.जान लें कि गुलशन कुमार की हत्या का दोषी अब्दुल राशिद दाउद मर्चेंट इस वक्त फरार है. वह पैरोल पर छूटने के बाद से फरार चल रहा है.

बॉम्बे हाई कोर्ट की बेंच ने कहा कि अब्दुल राशिद दाउद मर्चेंट को एक हफ्ते के अंदर पुलिस के सामने सरेंडर करना होगा. उसे अपना पासपोर्ट भी पुलिस स्टेशन में सबमिट करना होगा.बेंच ने आगे कहा कि अगर अब्दुल राशिद दाउद मर्चेंट ऐसा नहीं करता है तो सेशन कोर्ट उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कर सकता है और उसकी कस्टडी ले सकता है.

Check Also

अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी में बाबू जगजीवन राम की भूमिका निभाएंगे अभिनेता सतीश कौशिक

अभिनेता सतीश कौशिक को आगामी फिल्म इमरजेंसी में कार्यकर्ता और राजनेता जगजीवन राम की भूमिका निभाने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *