हिमेश रेशमिया ने अपनी 22 साल की शादी को खत्म कर लिया है। पिछले साल दोनो ने तलाक के लिए अर्जी दाखिल की थी और अब कोर्ट ने उन्हें तलाक दे दिया है। मंगलवार शाम को बॉम्बे हाईकोर्ट ने कोमल और हिमेश को तलाक दे दिया। इसके बारे में बात करते हुए हिमेश ने कहा- कई बार जिंदगी में आपसी इज्जत और हमारे रिश्ते के प्रति सम्मान बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है।
मैंने और कोमल ने सौहार्दपूर्ण तरीके से पति और पत्नी के तौर पर कानूनी रूप से अलग होने का निर्णय लिया और इसमें परेशानी की कोई बात नहीं है। हमारे परिवार और उसके सदस्यों ने इस निर्णय का सम्मान किया और कोमल हमेशा हमारे परिवार का हिस्सा बनी रहेंगी और मैं हमेशा उनके परिवार का हिस्सा रहूंगा।
पत्नी कोमल ने भी तलाक के बारे में खुलकर बात की और कहा- मैं और हिमेश पूरी तरह से एक-दूसरे की इज्जत करते हैं और कानूनी तौर पर अलग होने का निर्णय मिलकर लिया लेकिन हमारे बीच हमेशा आपसी इज्जत बनी रहेगी। मैं उसके परिवार का हिस्सा हूं और वो मेरे परिवार का हिस्सा बने रहेंगे। हमारी शादी में योग्यता संबंधी मुद्दे थे लेकिन हम एक दूसरे की बहुत इज्जत करते हैं।
ऐसी कई रिपोर्ट्स थीं जिनमें कहा जा रहा था कि टीवी एक्ट्रेस सोनिया कपूर के साथ अपने कथित रिश्ते की वजह से हिमेश ने कोमल से तलाक लिया है। म्यूजिक डायरेक्ट तलाक के बाद उससे जल्द ही शादी करना चाहते हैं। लेकिन कोमल ने अपनी गरिमा को बनाए रखा और मीडिया से सोनिया को टार्गेट ना करने के लिए कहा।
कोमल ने कहा- किसी को भी इस मामले में घसीटने की जरुरत नहीं है और कोई और भी इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। हमारी शादी के काम ना करने की वजह केवल योग्यता संबंधी मुद्दे हैं। सोनिया इसके लिए जिम्मेदार नहीं हैं और हमारा बेटा स्वयं और परिवार एक परिवार के सदस्य की तरह ही सोनिया से प्यार करता है।बताते चलें कि अपनी नए अलबम आप से मौसिकी में लूलिया वंतूर के साथ काम कर चुके गायक-संगीतकार व अभिनेता हिमेश रेशमिया का कहना है कि उनकी आवाज बॉलीवुड गायकों जैसी है।