आज सुबह दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का निधन हो गया. दिलीप कुमार ने सुबह 7.30 अपनी आखिरी सांसें लीं. सांस लेने में दिक्कत की वजह से उन्हें बार-बार अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा था. निधन की खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में मातम पसरा हुआ है.
सोशल मीडिया पर शोक संदेशों का तांता लग गया है. अमिताभ बच्चन से लेकर अक्षय कुमार, अजय देवगन, जैकी श्रॉफ जैसे कई और अभिनेताओं ने दुख जाहिर किया है. दिलीप कुमार के निधन पर संवेदना जाहिर करते हुए अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया है.
एक्टर ने लिखा एक संस्था चली गई.भारतीय सिनेमा का इतिहास जब भी लिखा जाएगा, वह हमेशा दिलीप कुमार से पहले और दिलीप कुमार के बाद लिखा जाएगा.उनकी आत्मा की शांति के लिए मेरी दुआएं और परिवार को दुख सहन करने की शक्ति. बेहद दुखी.
दिलीप कुमार के निधन पर अजय देवगन ने संवेदना प्रकट करते हुए लिखा दिग्गज के साथ कई पल साझा किए.कुछ बेहद निजी, कुछ मंच पर. फिर भी, कुछ भी वास्तव में मुझे उनके निधन के लिए तैयार नहीं किया. एक संस्था, एक टाइमलेस अभिनेता. हार्टब्रोकेन. सायराजी के प्रति गहरी संवेदना.
दिलीप कुमार के निधन पर अक्षय कुमार ने भी ट्वीट कर संवेदना प्रकट की है. उन्होंने लिखा दुनिया के लिए कई अन्य हीरो हो सकते हैं, लेकिन हम अभिनेताओं के लिए, वह हीरो थे.दिलीप कुमार सर ने भारतीय सिनेमा के एक पूरे युग को अपने साथ ले लिया है.
मेरी भावनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ हैं. ओम शांति.जैकी श्रॉफ ने भी संवेदना जाहिर करते हुए लिखा दिलीप कुमार की आत्मा की शांति और परिवार को हिम्मत देने के लिए भगवान से प्रार्थना.