Ab Bolega India!

बॉलीवुड अभिनेत्री सायरा बानो हार्ट अटैक पड़ने के बाद हिंदुजा अस्पताल में भर्ती

बॉलीवुड अभिनेत्री सायरा बानो को दिल का दौरा (हार्ट अटैक) पड़ने के बाद यहां हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके एक रिश्तेदार ने बुधवार को यह जानकारी दी। बताया जा रहा है कि बानो को ज्यादा गंभीर नहीं, बल्कि एक मामूली हार्ट अटैक आया है।

77 वर्षीय सायरा बानो बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता रहे दिवंगत यूसुफ खान उर्फ दिलीप कुमार की पत्नी हैं, जिनका 7 जुलाई को निधन हो गया था।बानो को तीन दिन पहले खार स्थित अस्पताल के आईसीयू में ले जाया गया था।

सायरा बानो की चिकित्सा स्थिति के बारे में अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है, मगर रिश्तेदार का कहना है कि उनकी हालत पहले से बेहतर है।संपर्क करने पर, अस्पताल के अधिकारियों ने पारिवारिक गोपनीयता का हवाला देते हुए उनके स्वास्थ्य पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

Exit mobile version