बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। मुलाकात को लेकर एक्ट्रेस ने कहा कि मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं।कंगना ने इंस्टाग्राम पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीरें पोस्ट की और कैप्शन में लिखा- यूपी चुनावों में जबरदस्त जीत के बाद आज मुझे महाराज योगी आदित्यनाथ जी से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
यह एक शानदार शाम थी। मैं खुद को सम्मानित और प्रेरित महसूस कर रही हूं यह पहली बार नहीं है, जब एक्ट्रेस ने योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है। इससे पहले पिछले साल 2 अक्टूबर को भी कंगना ने सीएम योगी से मुलाकात की थी।
वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म धाकड़ की रिलिजिंग को लेकर तैयारी कर रही हैं। यह फिल्म रजनीश घई द्वारा निर्देशित है। फिल्म में अर्जुन रामपाल, दिव्या दत्ता, शाश्वत चटर्जी लीड रोल में हैं।धक्कड़ 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।