बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. रणबीर कपूर बीते दिनों निजी कारणों के चलते कई बार घर से बाहर आए थे, कहा जा रहा है कि वे इसी बीच कोविड-19 की चपेट में आए हैं.
अब इस खबर की औपचारिक तौर पर जानकारी रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर ने भी दे दी है.नीतू कपूर ने ट्वीट कर कहा आप सभी की चिंता और शुभकामनाओं के लिए सभी को धन्यवाद. रणबीर कोविड-19 का शिकार हो गए हैं.
वो इस वक्त दवाइयां ले रहे हैं और जल्द ही रिकवर कर लेंगे. वो अभी सेल्फ क्वारंटीन में हैं. सभी नियमों का रणबीर कपूर पालन कर रहे हैं. फैंस जल्द ही एक्टर के ठीक होने की कामना कर रहे हैं.
करिश्मा कपूर, सोनी राजदान और बहन रिद्धिमा कपूर ने नीतू कपूर के पोस्ट पर कमेंट किया है. इन लोगों ने भी रणबीर के स्वस्थ होने की कामना की है. रणबीर कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही धर्मा प्रोडक्शन की ब्रह्मास्त्र और यशराज बैनर की शमशेरा में दिखाई देंगे.
इन दोनों फिल्मों के अलावा रणबीर कपूर के खाते में लव रंजन की रॉम-कॉम फिल्म और संदीप रेड्डी वंगा की ‘एनिमल’ भी हैं. जहां लव रंजन की फिल्म का पहला शेड्यूल गाजियाबाद में पूरा हो चुका है, वहीं एनिमल की शूटिंग अभी बाकी है.