एक्टर और फिल्ममेकर नीरज वोरा का आज सुबह निधन हो गया. नीरज लंबे समय से बीमार चल रहे थे. पिछले साल अक्टूबर में उन्हें हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक आया था. इसके बाद उन्हें दिल्ली स्थित एम्स में एडमिट कराया गया था. वहां वह कोमा में चले गए थे. उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था.मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नीरज का गुरुवार सुबह 4 बजे मुंबई स्थित क्रिटी केयर अस्पताल में निधन हो गया.
अब उन्हें पहले फिरोज नाडियाडवाला के घर बरकत विला ले जाया जाएगा. उसके बाद आज 3 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. इस बात की जानकारी देते हुए एक्टर परेश रावल ने ट्वीट कर उनके निधन पर शोक जताया है.बता दें, एम्स से उन्हें उनके दोस्त फिरोज नाडियाडवाला के घर शिफ्ट कर दिया गया था.
कहा जा रहा था कि फिरोज नाडियाडवाला उनकी सारी जिम्मेदारी उठा रहे हैं. फिरोज ने जुहू स्थित अपने घर ‘बरकत विला’ के एक कमरे को आईसीयू में बदल दिया था. मार्च 2017 से ही 24 घंटे एक नर्स, वॉर्ड ब्वॉय और कुक नीरज के साथ रहता था. इसके अलावा फिजियोथेरेपिस्ट, न्यूरो सर्जन, एक्यूपंक्चर थेरेपिस्ट और जनरल फिजिशियन हर हफ्ते विजिट पर आते हैं.
दरअसल, नीरज के परिवार में उनके अलावा और कोई नहीं है. नीरज की पत्नी की पहले ही मौत हो गई है और उनकी कोई संतान भी नहीं है. उनकी फैमिली में सिर्फ उनकी मां थीं. 2014 में उनकी मां की भी मृत्यु हो गई थी. खबरों की मानें तो वह जिस कमरे में रहते थे उसे उनकी फेमस फिल्मों ‘रंगीला’, ‘विरासत’, ‘हेराफेरी’, ‘गोलमाल’, ‘दौड़’ और ‘खिलाड़ी 420’ के पोस्टर्स से सजाया गया था.
कमरे में टीवी भी लगा हुआ था जिसमें उनकी फेवरेट फिल्मों को दिखाया जाता था, ताकि वह जल्द से जल्द कोमा से बाहर आ सकें. लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. जब नीरज को अक्टूबर में ब्रेन स्ट्रोक आया तब वह फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ पर काम कर रहे थे. इस फिल्म को फिरोज ही प्रड्यूस करने वाले थे. यहां तक की फिल्म की स्क्रिप्ट भी फाइनल हो गई थी और दिसंबर 2016 से इसकी शूटिंग शुरू की जानी थी.
फिरोज पिछले 18 सालों से नीरज को जानते थे और उन्हें कभी भी अकेले रहना पसंद नहीं रहा था. यहां तक कि वह खाना खाने के साथ फिल्में भी ग्रुप में देखना ही पंसद करते थे. उन्हें दोस्तों का साथ काफी पसंद था. बता दें कि नीरज के पिता पॉपुलर शहनाई वादक रहे हैं. हालांकि, 2005 में उनका निधन हो गया था. फिल्म इंडस्ट्री में भी आमिर खान और परेश रावल नीरज के काफी अच्छे दोस्तों में शामिल हैं.