अभिनेता आशुतोष राणा कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं।हिंदी में लिखे अपने पोस्ट में अभिनेता ने कहा कि वह जल्द स्वस्थ होने की उम्मीद करते हैं। राणा ने पोस्ट में आगे कहा कि उन्होंने अपने परिवार की जांच करवाई है और 7 अप्रैल के बाद उनके संपर्क में आए दोस्तों, प्रशंसकों और शुभचिंतकों से भी जांच करवाने का अनुरोध किया है।
उन्होंने लिखे पोस्ट में चैत्र नवरात्र की शुभकामनाएं भी अपने प्रशंसकों और अनुयायियों को दी और कहा कि वह हर किसी के अच्छे स्वास्थ्य, लंबी जिंदगी और खुशी के लिए प्रार्थना करते हैं।
खबरों के मुताबिक, अभिनेता और उनकी पत्नी रेणुका शहाणे ने हाल ही में कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज लिया है।राणा हाल ही में रिलीज हुई डिजिटल फिल्म ‘पगलैट’ में नजर आए। इस फिल्म में उनके साथ सान्या मल्होत्रा, सयानी गुप्ता, रघुबीर यादव और शीबा चड्ढा भी हैं।