यमला पगला दीवाना-2 के बाद से ही फिल्मी परिदृश्य से गायब चल रहे बॉबी देओल 2016 से फिर नई शुरुआत करने जा रहे हैं। वे एक डार्क एक्शन थ्रिलर करने जा रहे हैं। इसमें उनके पात्र का नाम चंगेज़ बताया जा रहा है। इसी लिए उन्होंने अपनी मूछें और दाढ़ी भी काफी बढ़ा ली है।
फिल्म अगले साल जनवरी से शुरू होनी है। इसमें उनके अलावा मोनिका डोगरा को प्रमुख रोल में चुना गया है जो इससे पहले किरण राव की फिल्म ‘धोबी घाट’ में नजर आ चुकी हैं।