बीएमसी के अधिकारियों ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के बंगले के बाहर एक नोटिस चिपकाया है।इसमें कहा गया है कि नगर निकाय की मंजूरी के बिना इसमें कई बदलाव किए गए हैं। नगर निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि बीएमसी की टीम उपनगर बांद्रा में अभिनेत्री के पाली हिल बंगले गई थी।
वहां नोटिस लेने वाला कोई नहीं था जिस वजह से नोटिस को वहां चिपका दिया गया। अधिकारी ने बताया कि नोटिस में बंगले में एक दर्जन से ज्यादा बदलावों को रेखांकित किया गया है जैसे कि शौचालय को कार्यालय के कैबिन में तब्दील किया गया है जबकि सीढ़ियों के साथ नया शौचालय बनाया जा रहा है।बीएमसी ने रनौत से 24 घंटे में इसका जवाब देने को कहा है।
उनसे नगर निकाय को यह जानकारी देने को कहा गया है कि इस निर्माण को लेकर क्या उन्होंने कोई मंजूरी ली है ? रनौत ने यहां उनके कार्यालय परिसर में बीएमसी के अधिकारियों की मौजूदगी का वीडियो सोमवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया था और कहा था कि वे उनके कार्यालय को ध्वस्त कर सकते हैं।