परेश रावल ने किया सम-विषम योजना का उल्लंघन

paresh-rawal

सम-विषम योजना के मद्देनजर सांसद परेश रावल सम नंबर की कार से संसद पहुंचे जिसके कारण उन्हें जुर्माना भरना पड़ा.सम-विषम योजना के तहत सोमवार को विषम नंबर के निजी चारपहिया वाहनों को चलाने की अनुमति थी. इसके बावजूद कई सांसद इसका उल्लंघन करके सम नंबर के वाहनों से संसद पहुंचे.रावल ने बाद में योजना का उल्लंघन करने पर अपनी इस गलती के लिए क्षमा मांगी. उन्होंने ट्वीट कर चालान की कापी प्रदर्शित करते हुये कहा कि सम-विषम योजना का उल्लंघन करने पर जुर्माना भर दिया है.

रावल ने ट्वीट में कहा संसद पहुंचने के लिए मैंने सम नंबर की कार का इस्तेमाल कर गंभीर गलती की. अरविन्द जी और दिल्ली के लोगों से इसके लिए खेद हैदिल्ली सरकार ने संसद के बजट सा का दूसरा भाग सोमवार को शुरू होने के मद्देनजर सम-विषम योजना को देखते हुये सांसदों के लिए विशेष बस सेवा शुरू की थी. इस सेवा के लिए छह एयरकंडीशन बसें लगायीं गयीं थी.

सेवा सुबह नौ बजे से ग्यारह बजे तक और शाम साढ़े पांच बजे से आठ बजे तक उपलब्ध रहेगी. सुबह के समय इस विशेष सेवा का इस्तेमाल करने वालों में दो सांसद भाजपा के रंजन भट्ट और हरि ओम सिंह राठौड़ रहे.रावल के अलावा भाजपा के अनी चोपड़ा, उदित राज, बी सी खंडोली समेत कुछ और सांसद योजना का उल्लंघन कर सम नंबर की निजी कारों से संसद पहुंचे. इससे पहले भाजपा के राज्यसभा सदस्य विजय गोयल ने योजना का उल्लंघन किया था और उन पर कुल 3500 रुपये का जुर्माना लगाया गया था. 

Check Also

अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी में बाबू जगजीवन राम की भूमिका निभाएंगे अभिनेता सतीश कौशिक

अभिनेता सतीश कौशिक को आगामी फिल्म इमरजेंसी में कार्यकर्ता और राजनेता जगजीवन राम की भूमिका निभाने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *