Ab Bolega India!

अभिनेता रितेश देशमुख ने अपनी माँ को किया बर्थ-डे विश

riteish-deshmukh

फिल्म अभिनेता रितेश देशमुख ने अपने छोटे बेटे राहेल की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है. इस तस्वीर में रितेश (37) अपने बेटे को हाथों में पकड़े हुये हैं. तस्वीर के साथ रितेश ने लिखा है यह मेरे लिए विशेष दिन है क्योंकि आज मेरी आई (मां) का जन्मदिन है और इस विशेष दिन पर मैं कुछ विशेष तस्वीर साझा करना चाहता हूं.

जन्मदिन मुबारक हो आई. रितेश और उनकी पत्नी जेनेलिया देशमुख के घर जून में रियान का जन्म हुआ था. उनका बड़ा बेटा रियान है जिसका जन्म 2014 में हुआ था. रितेश सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं.

Exit mobile version