Ab Bolega India!

किसिंग सीन से बिपाशा ने किया परहेज

Bipasha-Basu

अभिनेत्री बिपाशा बसु अब फिल्मों में किसिंग सीन नही करेंगी.बिपाशा बसु ने हाल ही में अभिनेता करण सिंह ग्रोवर से शादी की है. बिपाशा शादी के बाद भी फिल्मों में काम जारी रखेंगी. साथ ही उन्होंने करण के करियर को संवारने का बीड़ा भी उठाया है.

बिपाशा बसु इस बात पर विचार कर रही हैं कि वे अब फिल्म में किसिंग सीन नहीं करेंगी. फिल्म साइन करने के पूर्व ही निर्माता-निर्देशक को इस बारे में बता देंगी. यदि उनकी यह शर्त मंजूर होती है तभी वे फिल्म करने के लिए हां कहेंगी.

गौरतलब है कि सनी लियोन भी यह शर्त लागू करने जा रही हैं. सनी भी परदे पर लिप लॉक नहीं करना चाहतीं.करीना कपूर के बारे में भी इस तरह की बातें हुई थीं, लेकिन उन्होंने ‘की एंड का’ में अर्जुन कपूर के साथ चुम्बन दृश्य किया था. करीना का कहना है कि स्क्रिप्ट की मांग होने पर ही वे इस तरह के दृश्य करेंगी.

Exit mobile version