बिग बॉस सीजन -10 में अब कंट्रोवर्सियल गुरू ओम जी महाराज बिग बॉस के अलावा एक और मामले को लेकर चर्चा में आ गए हैं। ओम स्वामी ने बिग बॉस सीजन -10 शो में आते ही सबको अपनी तंत्र विद्या में पारंगत होने की बात बताई। शुरुआती ऐपिसोड में ही ओम स्वामी ने बिग बॉस के दूसरे घरवालों से कुछ ऐसी बातें कर दीं कि लोग उन्हें शक की निगाह से देखने लगे।
मीडिया सूत्रों के मुताबिक इनका नाम है विनोदानंद झा उर्फ स्वामी सदाचारी साई बाबा ओमजी। इनके खिलाफ बिग बॉस के घर में जाने से दो दिन पहले चोरी के एक केस में गैर जमानती वारंट जारी हुआ है।चौंकाने वाली बात ये है कि ये इनके ख़िलाफ पहना वॉरंट नहीं है। ये चौथा गैर जमानती वॉरंट है। साल 2008 में ओम स्वामी के खिलाफ उनके छोटे भाई प्रमोद झा ने शिकायत दर्ज कराई थी।
ओम जी महाराज पर अपने ही भाई के घर जबरन घुसने और उनकी 11 साईकिलें चोरी करने का मामला उनके भाई ने दिल्ली पुलिस में दर्ज कराया था। दिल्ली पुलिस की इंवेस्टिगेशन रिपोर्ट की मानें तो स्वामी जी पर आर्म्स एक्ट और टाडा के तहत 7 मामले दर्ज हैं। ओमजी पर डकैती, चोट पहुंचाने और सेंधमारी के मामले भी दर्ज हैं।
इस मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस साकेत कोर्ट में अपनी चार्जशीट पेश की और इसके बाद कोर्ट ने ओम जी महाराज को आरोपी मानते हुए उनके खिलाफ आरोप भी तय कर दिए। इसी मामले में ओम जी के खिलाफ दिल्ली के साकेत कोर्ट ने 14 अक्टूबर को गैर जमानती वारंट जारी किया है।
अब पुलिस को ओम जी को 8 नवंबर तक कोर्ट में पेश करना है। एक बार पहले भी ओम जी महाराज कोर्ट को अनदेखा कर चुके हैं। ऐसे में अगर वो 8 नंवबर को कोर्ट में पेश नहीं हुए तो उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।