Ab Bolega India!

बिग बॉस सीजन 10 के घर में फिर जाएँगी सनी लियोनी

Porn-Star-Sunny-Leone

बॉलीवुड फिल्मों में कम वक्त में अपनी अलग पहचान बनाने वाली वाली सनी लियोन एक बार फिर बिग बॉस सीजन 10 में एंट्री करने वाली हैं।गौरतलब है कि सनी बिग बॉस के सीजन 5 में कंटस्टेंट थी। आज भी दर्शकों के बीच उनका पोल डांस यादों में बसा हुआ है। वैसे बिग बॉस के घर में आने के बाद से ही सनी की जिन्दगी बदल गयी थी।

सनी को बॉलीवुड फिल्मों में आने के कई ऑफर भी मिले थे।सभी को उम्मीद है कि घर के अंदर के सदस्य सनी को देखकर काफी खुश होंगे। लेकिन उन्हें नहीं पता कि सनी बहुत ही गंभीर वजह से घर में एंट्री कर रही हैं।

कहा जा रहा है कि सनी इस हफ्ते नॉमिनेशन की प्रक्रिया करेंगी। इस हफ्ते सारी पावर सनी के हाथो में हैं और सभी को यह देखने का इंतजार होगा कि सनी की मौजूदगी से घर में असर देखने को मिलता है।करण मेहरा घर से बाहर किए जा चुके हैं। मेहरा बाहर होने वाले पहले सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट हैं। 

Exit mobile version