पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में जांच जारी है. इस बीच दिल्ली पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. जांच में पता चला है कि मूसेवाला की हत्या के पीछे ISI का हाथ है. इस हत्याकांड में खालिस्तानी आतंकियों के तार भी जुड़े होने के सबूत मिले हैं.पुलिस जांच से पता चला है कि मूसेवाला मर्डर केस से ISI के तार जुड़े हुए हैं.
पुलिस को पता चला है कि इसमें खालिस्तानी आतंकियों का भी हाथ है, क्योंकि खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा को ISI की शह है.वहीं दिल्ली पुलिस का कहना है कि तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ही मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड है.
लॉरेंस खालिस्तानी आतंकी रिंदा के लिए काम करता है. वहीं, मर्डर को अंजाम देने में शामिल गोल्डी बरार बिश्नोई का आदमी है.पंजाबी सिंगर के हत्याकांड में पुलिस ने बठिंडा से 2 लोगों को हिरासत में लिया है. इनके नाम केशव और चेतन हैं.
केशव पर आरोप है कि उसने शूटरों को अमृतसर से हथियार लाकर दिए थे. वहीं, चेतन पर आरोप है कि वह संदीप केकड़ा के साथ पंजाबी सिंगर की हत्या में मौजूद था.वहीं पुलिस ने इस मामले में मोहाली में भी रेड की है. पुलिस अब तक 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.