बिग बी ने लोकल ट्रेन में गाना गाया

amitabh-bachhan

मुंबई में लोकल ट्रेन के यात्री उस समय आश्चर्यचकित रह गए जब मेगास्टार अमिताभ बच्चन को उन्होंने कैंसर मरीजों के लिए धन एकत्र करने के लिए ट्रेन में गाते देखा. कल के इस सफर में 73 वर्षीय अभिनेता के साथ सौरभ निंबकर भी थे और उन्होंने वीटी (विक्टोरिया टर्मिनस) से भांडुप तक की यात्रा की. सौरभ धन जुटाने के लिए लोकल ट्रेनों में गाते हैं और बच्चन के टीवी शो ‘‘आज की रात जिंदगी’’ में भी दिखाई पड़ चुके हैं. बच्चन ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘सौरभ के समर्थन में वीटी (विक्टोरिया टर्मिनस) से भांडुप तक का सफर लोकल में किया.

सौरभ कैंसर पीड़ितों के लिए धन एकत्र करने के लिए लोकल ट्रेनों में गाते हैं उनके साथ गाना गाया.’’ सौरभ गिटार बजाकर लोकल ट्रेनों में गाना गाते हैं और सह यात्रियों से जो थोड़ी बहुत राशि मिलती है उसे वह शहर में कैंसर मरीजों और उनके परिजनों को बांट देते हैं. बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा है, ‘‘उनकी कहानी दिल को झकझोर देने वाली है मैंने महसूस किया कि मैं उनके साथ बैठूंगा और उतनी दूरी तक सफर करूंगा जितना वह करते हैं, ताकि उनकी अविश्वसनीय सोच को समर्थन दिया जा सके.’’

Check Also

अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी में बाबू जगजीवन राम की भूमिका निभाएंगे अभिनेता सतीश कौशिक

अभिनेता सतीश कौशिक को आगामी फिल्म इमरजेंसी में कार्यकर्ता और राजनेता जगजीवन राम की भूमिका निभाने …