अभिनेता कादर खान साफ सुथरी हास्य प्रधान फिल्म से वापसी करने जा रहे हैं. कादर खान लंबे ब्रेक के बाद हास्य फिल्म ‘हो गया दिमाग का दही’ से फिल्मी पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. निर्देशक फौजिया अर्शी ने कहा यह एक साफ-सुथरी मौलिक कॉमेडी है. उन्होंने फिल्म की शूटिंग ताज शहर में नहीं कर पाने पर अफसोस जताया. फौजिया अर्शी ने कहा उत्तर प्रदेश पर आधारित इस फिल्म में यहां की खास स्थानीय बोली का प्रयोग किया गया है.
हम सभी, खासकर कादर खान आगरा फोर्ट में एक कव्वाली की शूटिंग करना चाहते थे, लेकिन जून की भीषण गर्मी के कारण हम ऐसा नहीं कर पाए और अहमदाबाद में शूटिंग की गयी. उन्होंने कहा कि यह फिल्म युवाओं और वयस्कों सहित सभी वर्ग के लोगों का भरपूर मनोरंजन करेगी. फिल्म की खासियत इसका संगीत है. फिल्म के काफी हिस्से की शूटिंग उत्तर प्रदेश में की गई है. यह फिल्म 16 अक्टूबर को प्रदर्शित होगी.