दिलीप कुमार उर्फ युसूफ़ ख़ान को मोदी सरकार भारत रत्न से सम्मानित करने की तैयारी में है.हालांकि इस बाबत कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सत्ता के गलियारों में इसे लेकर अटकलें काफी तेज हैं.माना जा रहा है कि इसके जरिये सरकार की कोशिश मुसलमानों के बीच अपनी छवि को चमकाने की है. 93-वर्षीय दिलीप कुमार की तबीयत ठीक नहीं है, और अगर सरकार उन्हें भारत रत्न देने की घोषणा करती है तो ऐसे में यह सवाल भी सामने होगा कि क्या वह यह सम्मान हासिल करने के लिए मुंबई से दिल्ली आ पाएंगे.
हालांकि कहा यह भी जा रहा है कि अगर दिलीप कुमार को भारत रत्न देने की घोषणा की गई तो उन्हें घर पर यह सम्मान प्रदान किया जा सकता है. उल्लेखनीय है कि इस वर्ष जब केंद्र ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न देने की घोषणा की थी, तो राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने परंपरा से हटकर बीमार चल रहे वाजपेयी को उनके घर जाकर यह सम्मान प्रदान किया था.