सुपरस्टार प्रोसेनजीत चटर्जी 18 साल बाद एक बार फिर निर्देशन में अपना हाथ आजमाने वाले हैं. पिछले सप्ताह ही प्रोसेनजीत की बॉलीवुड फिल्म ‘ट्रैफिक’ बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है. प्रोसेनजीत के निर्देशन में बनी आखिरी फिल्म 1998 में आई ‘आमी सेई मेये’ थी. इसमें रितुपर्ण सेन गुप्ता, रंजीत मल्लिक और जया प्रदा जैसे सितारों के साथ खुद प्रोसेन भी थे.
प्रोसेनजीत ने कहा, ‘‘मेरे पास दो पटकथाएं तैयार हैं. मैं उनमें से एक का निर्देशन करना चाहता हूं. मैं 2016 में ही इस पर काम करना चाहता हूं, पर अगर किसी कारणवश ऐसा नहीं हो पाया तो 2017 में इसका काम पूरा कर लिया जाएगा. पिछले 30 साल से कोलकाता फिल्म जगत का नेतृत्व कर रहें 53 वर्षीय प्रोसेनजीत का कहना है कि वह हर पांच-छह साल में खुद को चुनौती देना पसंद करते हैं.
मशहूर अभिनेता-निर्माता ने कहा, ‘‘मैं हमेशा अपना प्रदर्शन बेहतर करना चाहता हूं. अगर हम ऐसा नहीं करते तो हम एक स्तर पर ही ठहर जाएंगे. प्रोसेनजीत की आने वाली फिल्म निर्देशक अंकुश भट्ट की ‘त्रिदेव’ है जो जल्द ही बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.